रुद्रपुर: अमूल ऑटो कंपोनेंट कंपनी बंद, दर्जनों श्रमिक बेरोजगार

रुद्रपुर: अमूल ऑटो कंपोनेंट कंपनी बंद, दर्जनों श्रमिक बेरोजगार
रुद्रपुर: अमूल ऑटो कंपोनेंट कंपनी को बंद

रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर जिले रुद्रपुर सिडकुल की सेक्टर-11 में स्थित टाटा वेंडर की अमूल ऑटो कंपोनेंट कंपनी को बंद कर दिया गया है। इससे कंपनी में कार्यरत 58 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। इधर, सहायक श्रमायुक्त ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है। 
अमूल ऑटो कंपोनेंट कंपनी की ओर से कंपनी के गेट पर चिपकाए गए नोटिस में करीब चार साल से नुकसान के चलते और 14 महीने से कंपनी को ग्राहक नहीं मिलने का हवाला देते हुए कारखाने की बंदी घोषित कर दी है। इधर, 69 स्थायी कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें इस बात का पहले से ही आभास था। इस कारण वह लंबे समय से सहायक श्रमायुक्त और फैक्ट्री डिपार्टमेंट को सूचित कर रहे थे। 
कर्मचारियों के मुताबिक सभी की सैलरी शुक्रवार सुबह उनके बैंक खाते में पहुंच गई। इससे वह असमंजस की स्थिति में आ गए, जब कर्मचारी कंपनी गेट पर पहुंचे तो कारखाना प्रबंधक की ओर से कंपनी बंद का नोटिस गेट में चस्पा मिला। इधर, कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें गुमराह किया जा रहा है। कर्मचारियों को किस हिसाब से वेतन दिया गया है, इसकी सूचना भी प्रबंधक की ओर से नहीं मिली है। प्रबंधक की ओर से शुरू से ही 12 घंटे ड्यूटी करवाने के बाद भी ओवरटाइम नहीं दिया गया। इधर, सहायक श्रमायुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि अमूल ऑटो प्रबंधक की ओर से कारखाना बंद का पत्र श्रम विभाग में भी पहुंचा है।
कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर कंपनी प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस भेजकर प्रतिष्ठान के सभी श्रमिकों के विगत एक वर्ष की उपस्थिति तथा उपस्थिति के सापेक्ष किए गए भुगतान के अभिलेख, अचानक प्रतिष्ठान बंद करने का कारण पूछा गया है। बताया गया कि 27 जुलाई तक अभिलेख अगर कार्यालय में नहीं पहुंचे तो कारखाना प्रबंधक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।