कुंभ से लौटी महिला बनी कोरोना की सुपर स्प्रैडर, संपर्क में आकर 33 लोग हुए संक्रमित

कुंभ से लौटी महिला बनी कोरोना की सुपर स्प्रैडर, संपर्क में आकर 33 लोग हुए संक्रमित
सांकेतिक तस्वीर

डेस्क: कोरोना काल में कुंभ मेले (Kumbh Mela 2021) के आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हुआ और इससे कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका जताई गई थी। इससे जुड़ी तमाम खबरें भी आ रही हैं। अब एक और मामला सामने आ महिला कुंभ मेले से आने के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में संक्रमित पाई गई थी और उसके संपर्क में आए बेंगलुरु (Bengaluru) में 33 लोग और कोरोना पॉजिटिव हो गए। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 67 साल की इस संक्रमित महिला के जरिए संक्रमित होने वालों में पश्चिम बेंगलुरु के स्पंदना हेल्थकेयर एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में 13 मानसिक रोगी भी थे। रिपोर्ट के अनुसार, वृद्ध महिला की बहू जो स्पंदना हेल्थकेयर की मनोचिकित्सक है, 13 मरीजों का इलाज कर रही थी, जब उसे पता चला कि उसकी सास Covid-19 पॉजिटिव है। उसने कुछ दिनों बाद खुद का टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन उसमें कोई लक्षण नहीं थे।
इसके बाद नंदिनी लेआउट के बीबीएमपी अधिकारियों ने मामले को अपने हाथों में लिया और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का प्रोसेस शुरू किया। स्पंदना अस्पताल को महिला मनोचिकित्सक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का टेस्ट करने के लिए कहा गया। टेस्टिंग करने पर, स्टाफ के दो सदस्यों सहित उसके 13 मरीज पॉजिटिव पाए गए।
इसके अलावा कुंभ से लौटे परिवार को सभी 18 सदस्य भी संक्रमित पाए गए थे। नंदिनी लेआउट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक बीबीएमपी चिकित्सा अधिकारी ने घातक वायरस के फैलने का कारण कुंभ से आने वाली महिला को जिम्मेदार ठहराया, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब वह ठीक है। स्पंदना के प्रमुख डॉ. महेश आर गौड़ा ने कहा कि लगभग 16 मरीजों और कर्मचारी सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद, अस्पताल की एक मंजिल को बंद करना पड़ा और इसे कोविड सेंटर बनाना पड़ा।