उत्तराखंड: कांग्रेस विधायक ने दो करोड़ विधायक निधि और अपने दो होटल कोरोना से निपटने को दिए

उत्तराखंड: कांग्रेस विधायक ने दो करोड़ विधायक निधि और अपने दो होटल कोरोना से निपटने को दिए
उत्तराखंड: कांग्रेस विधायक ने दो करोड़ विधायक निधि और अपने दो होटल कोरोना से निपटने को दिए

पिथौरागढ: धारचूला विधायक  हरीश धामी ने बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में बड़ी मिसाल पेश की है। जबकि कुछ दिन पहले ही उनकी बेटी का निधन हो गया है लेकिन वह डटे हुए हैं। कोरोना तैयारियों  को लेकर वह आज जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से मिले। उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र आपदा के हिसाब से बेहद संवेदनशील है। कोरोना के आने से यह खतरा और बढ़ा हुआ है। इस दौरान उन्होंने अपनी विधायक निधि से 2 करोड़ धनराशि कोरोना की रोकथाम के लिए देने की घोषणा की।
इसके लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की और अपनी विधायक निधि से 90 लाख ऑक्सीजन प्लांट के लिए जारी किए हैं। साथ ही 40 लाख रुपये क्षेत्र के 162 ग्राम पंचायतों के लिए दिए हैं। जिसमें प्रभावित परिवारों को दवाइयां, मास्क सैनिटाइजर आदि चीजें दी जाएगी। इस दौरान धामी ने कहा यह समय परीक्षा का समय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरीके की तकलीफ होने पर उन्हें शीघ्र अस्पताल में संपर्क कर अपनी कोविड-19  जांच करानी चाहिए। यही नहीं धामी ने कहा की उन्होंने मदकोट स्थित अपने दो होटल जिनमें 28 कमरे हैं। उसे कोविड हॉस्पिटल के लिए लिए प्रशासन को दे दिया है। साथ ही 12 कमरे वाले दूसरे होटल को डॉक्टर्स के रहने के लिए दिया है। जिसे प्रशासन जल्द ही तैयार कर इसमें कोरोना रोगियों का उपचार शुरू करेगा।