बिजनौर: बिना परीक्षा 1,84,000 बच्चे अगली कक्षा में होंगे प्रोन्नत

बिजनौर: बिना परीक्षा 1,84,000 बच्चे अगली कक्षा में होंगे प्रोन्नत
बिजनौर | बिना परीक्षा के बेसिक स्कूलों के 1,84,000 बच्चे अगली कक्षा में प्रोन्नत होंगे। कोरोना के चलते वार्षिक परीक्षा टल गई है। बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का कारण कोरोना वायरस बना है। बीएसए के मुताबिक शासन के बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश मिल चुके हैं। बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो जाएगी।
जिले में करीब ढ़ाई हजार स्कूलों में 1,84,000 छात्र, छात्राएं पंजीकृत है। शासन के आदेश आए थे कि 25 मार्च से वार्षिक परीक्षा कराई जाए। विभागीय अधिकारी परीक्षा की तैयारी में जुट गए और खंड शिक्षा अधिकारियों से लेकर शिक्षकों को भी वार्षिक परीक्षा कराने के निर्देश दे दिए गए थे। लेकिन एक बार फिर जिले में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए गए। ऐसे में वार्षिक परीक्षा लटक गई और अब इन बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। शासन के आदेश भी बच्चों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत करने के आ गए हैं। अब बिना परीक्षा दिए बेसिक स्कूलों के छात्र, छात्राओं को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत किया जाएगा। अब बिना वार्षिक परीक्षा के ही अगली कक्षा में छात्र बैठेंगे जबकि छात्र और उनके अभिभावक को परीक्षा का इंतजार था।
--------
कोरोना के चलते बेसिक स्कूलों को शासन के आदेश पर बंद किया गया है। बच्चों को स्कूलों में नहीं बुलाया जा रहा है। वार्षिक परीक्षा भी नहीं हो पाई है जबकि 25 मार्च से वार्षिक परीक्षा कराई जानी थी। शासन के आदेश पर बेसिक स्कूलों के छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत किया जाएगा।
-महेशचन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बिजनौर