कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी और गणेश गोदियाल समेत 3कांग्रेसियों पर मुकदमा

कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी और गणेश गोदियाल समेत 3कांग्रेसियों पर मुकदमा
कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी और गणेश गोदियाल समेत 3कांग्रेसियों पर मुकदमा

पौड़ी। पौड़ी के पाबौ ब्लाक के मुसागली में पुल के शुभारंभ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले प्रशासन ने बिना अनुमति पुल का शुभारंभ करने पर पूर्व विधायक गोदियाल, ब्लाक प्रमुख सहित 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अब लोनिवि पाबौ ने उनकी संपत्ति पर बिना अनुमति कार्यक्रम करने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी, पूर्व विधायक श्रीनगर व प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गणेश गोदियाल व पाबौ ब्लाक प्रमुख के खिलाफ कोतवाली पौड़ी में मुकदमा दर्ज कराया है। पाबौ ब्लाक में सोमवार को कांग्रेसियों ने नयार नदी पर मूसागली में बने मोटर पुल का शुभारंभ किया था। पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ब्लाक प्रमुख पाबौ डा. रजनी रावत के हाथों पुल का शुभारंभ करवाया था। कांग्रेसियों के पुल का शुभारंभ करने पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस व उसके कार्यों को फर्जी बताया था, जिसके बाद मामले में सियासत तेज हो गई थी।

बुधवार को पुलिस ने बिना प्रशासन की अनुमति के कार्यक्रम करने पर पूर्व विधायक गोदियाल सहित 18 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ महामारी व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। अब मामले में लोनिवि पाबौ के सहायक अभियंता यतेंद्र रावत ने विभाग की अनुमति के बिना पुल पर कार्यक्रम करने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी, पूर्व विधायक श्रीनगर गणेश गोदियाल व प्रमुख पाबौ डा. रजनी रावत के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल पौड़ी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि बिना पूर्व सूचना के दूसरे की संपत्ति पर कार्यक्रम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 
 सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतर आई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर द्वेष भावना के तहत मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। कांग्रेसियों ने पुल निर्माण कार्य पूरा होने पर खुशी जताई थी, जिसे भाजपा शुभारंभ का नाम देकर राजनीति कर रही है। - मनीष खंडूड़ी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य।