बिग ब्रेकिंग:CBSE Board Exam 2021 पर केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला

बिग ब्रेकिंग:CBSE Board Exam 2021 पर केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला
बिग ब्रेकिंग:CBSE Board Exam 2021 पर केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला

CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किये जाने की लगातार बढ़ती जा रही मांग और सोशल मीडिया पर ट्रेंड के बीच एक बड़ा अपडेट यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक', शिक्षा सचिव और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक करने के बाद CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर बड़ा फैसला लिया है। जहां CBSE 10  वीं के बोर्ड  एग्जाम रद्द किए गए हैं वहीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को जून तक के लिए  स्थगित कर दिया है।  वहीं, सीबीएसई बोर्ड 10वीं की के बच्चों के इवैल्युएशन के तरीके पर विचार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ये जानकारी दी है। बता दें कि CBSE के10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम 4 मई से शुरू होंने थे। इनमें देश भर के 30 लाख से ऊपर स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम देने वाले थे। कोविड की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच सीबीएसई बोर्ड एग्जाम कैंसल करने के लिए दिल्ली के सीएम, डिप्टी सीएम मंगलवार को केंद्र सरकार से अपील कर चुके हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य बोर्ड के एग्जाम पोस्टपोन करने के साथ सीबीएसई, सीआईएससीई से एग्जाम का शेड्यूल बदलने की अपील की थी।