उत्तरकाशी में बादल फटा, एक परिवार के तीन लोगों के शव बरामद

उत्तरकाशी में बादल फटा, एक परिवार के तीन लोगों के शव बरामद
उत्तरकाशी में बादल फटा, एक परिवार के तीन लोगों के शव बरामद

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में लगातार जारी मूसलाधार बारिश नदियां जबरजस्त उफान पर हैं। इस बीच रविवार को उत्तरकाशी में देर रात बादल फटने के बाद आए सैलैब में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बादल पटने की घटना के बाद से मांडो गांव में अब भी चार लोग लापता हैं। भारी बरसात के कारण अचानक भागीरथी नदी समेत गाड़-गदेरे उफान पर आ गए हैं। बादल फटने से गांव मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी के आवासीय घरों में पानी घुस गया। साथ ही गदेरा उफान पर आने से तीन लोग मलबे में फंसकर घायल हो गए। एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने गणेश बहादुर पुत्र काली बहादुर, रविन्द्र पुत्र गणेश बहादुर, रामबालक यादव पुत्र मकुर यादव को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों खतरे से बाहर हैं। वहीं मलबे से एसडीआरएफ ने तीन शवो को मलबे से बाहर निकाला।तीनों मृतक एक ही परिवार से थे जिनका विवरण निम्न है –
माधुरी देवी(उम्र 36) , पत्नी, देवानंद भट्ट
ऋतु देवी(उम्र 32),पत्नी दीपक भट्ट
तृष्वी (उम्र 3) , पुत्री ,दीपक भट्ट।