गंगोत्री से सीएम तीरथ को निर्विरोध जिताने के पक्ष में है यह विपक्षी पार्टी, कहा सभी दल साथ आएं

गंगोत्री से सीएम तीरथ को निर्विरोध जिताने के पक्ष में है यह विपक्षी पार्टी, कहा सभी दल साथ आएं
CM Tirath Singh Rawat (File Pic)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने एक अनोखा प्रस्ताव दिया है। पार्टी ने सीएम तीरथ सिंह रावत के गंगोत्री विधानसभा से उपचुनाव लड़ने पर सभी राजनीतिक दलों से उन्हें निर्विरोध चुनाव जीताने की अपील की है। रविवार को जड़भरत मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा की गई। रविवार को पार्टी के संरक्षक व जिला प्रभारी विष्णुपाल रावत की अध्यक्षता में हुई पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें जिला प्रभारी रावत ने कहा कि सीएम गंगोत्री विस से उपचुनाव लड़ते हैं तो यह यहां की जनता का सौभाग्य होगा और सभी पार्टियां सीएम को निर्विरोध चुनाव जीताने के लिए एकमत होती हैं तो उक्रांद भी सीएम को पूरा समर्थन देगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर उक्रांद के पानी-बिजली से संबंधित मुद्दे चोरी करने का आरोप लगाया।

कहा कि 70 विस वाली दिल्ली में एक दिन में सभी विस तक पहुंच संभव है। जबकि यहां एक दिन में केवल एक विस क्षेत्र तक ही पहुंचा जा सकता है। बैठक में भंकोली गांव में बीएसएनएल का टॉवर लगाने, देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने, अनाथ, बेरोजगार व दिव्यांग आदि की जानकारी देने, कोरोना महामारी के चलते आर्थिक तंगी का सामना कर रहे गरीब, मध्यम वर्गीय व व्यापारियों को दस हजार की आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष संतोष सेमवाल, भगवान मिनान, ओमप्रकाश, विक्रम नेगी, आशीष सौंदाल, प्रताप भारती, कृष्णानंद, प्रवेश बत्रा, राजेंद्र, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

 मासूम की जान बचाने को आगे आए डीजीपी अशोक कुमार, इलाज को दिलवाए 12 लाख रुपये

त्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ा, कौनसी छूट मिली, पढ़ें पूरी गाईडलाइन

 ब्रेकिंग:उत्तराखंड में फिर बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड: सड़क से पलटकर खेतों में जा गिरा पिकअप वाहन, दो घायल