घटने लगा नैनी झील का जलस्तर, कारोबारी और स्थानीय लोग चिंतित

घटने लगा नैनी झील का जलस्तर, कारोबारी और स्थानीय लोग चिंतित
File pic

नैनीताल:नैनीताल स्थित नैनी झील का जल स्तर घट गया है। हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां नौकायन करने आते हैं। ऐसे में झील का जल स्तर घटने से कारोबारी ही नहीं, स्थानीय निवासी भी चिंतित हैं। जल स्तर कम होने से नैनी झील के चारों तरफ डेल्टा उभरने लगे हैं, जो झील की सुंदरता पर ग्रहण लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई, तो नैनी झील का जलस्तर और नीचे जा सकता है। इससे नैनीताल में पानी की किल्लत भी हो रही है, क्योंकि शहर की जलापूर्ति झील पर ही निर्भर है।

पर्यावरणविद अजय रावत का कहना है कि नैनीताल के आसपास करीब 12 छोटे तालाब पहाड़ियों पर स्थित है। इनमें बरसात के दौरान पानी एकत्र होता था और पूरे साल इन्हीं छोटे तालाबों से पानी रिस कर नैनी झील में आता था, जिससे झील हमेशा पानी से लबालब रहती थी। अब इन छोटे-छोटे तालाबों में मलबा भर जाने के कारण पानी एकत्र नहीं होता। इसी का खामियाजा नैनी झील को भुगतना पड़ रहा है।

वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले सीजन में बारिश और हिमपात न होने की वजह से झील के जलस्तर में कमी आई है। इसे देखते हुए झील से नगर को होने वाली जलापूर्ति को घटाकर सात एमएलडी पर रखा गया है।

उत्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ा, कौनसी छूट मिली,..पढ़ें पूरी गाइडलाइंस यहां पर.

उत्तराखंड: कोरोना से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में आज पांच सौ से भी कम दर्ज हुए..

उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर चुनाव.आयोग ने कही बड़ी बात