उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर चुनाव आयोग ने कही बड़ी बात

उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर चुनाव आयोग ने कही बड़ी बात
Demo pic

नई दिल्ली: मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने उम्मीद जाहिर की है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अगले वर्ष की पहली तिमाही में निर्धारित मतदान सुचारू रूप से करा लिया जाएगा। आकाशवाणी की खबर के अनुसार श्री चंद्रा ने कहा है कि आयोग कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। देश में हर रोज सामने आने वाले नये मरीजों की संख्या में कमी की प्रवृत्ति और बडी संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने को देखते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आशा व्यक्त की कि महामारी का संकट अब समाप्त हो जाएगा।

खबर के अनुसारश्री चंद्रा ने कहा कि महामारी के दौरान भी आयोग ने जरूरी एहतियात बरतते हुए सुचारू मतदान के सभी उपाय किए।  उन्होंनेे कहा कि हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों और उससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव से आयोग के प्रयासों की सफलता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान सुरक्षित चुनाव कराने के लिए अन्य उपायों के अलावा आयोग ने स्वास्थ्य के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की।

उत्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ा, कौनसी छूट मिली,..पढ़ें पूरी गाइडलाइंस यहां पर.

उत्तराखंड: कोरोना से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में आज पांच सौ से भी कम दर्ज हुए..