इस मासूम की जान बचाने को आगे आए डीजीपी अशोक कुमार, इलाज को दिलवाए 12 लाख रुपये

इस मासूम की जान बचाने को आगे आए डीजीपी अशोक कुमार, इलाज को दिलवाए 12 लाख रुपये
इस मासूम की जान बचाने को आगे आए डीजीपी अशोक कुमार, इलाज को दिलवाए 12 लाख रुपये

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार शोसल मीडिया में काफी लोकप्रिय हैं। इसके साथ ही वह पुलिसकर्मियों की मदद के लिए भी अक्सर कदम उठाते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने मदद की ऐसी ही मिसाल पेश की है कि लोग वाह-वाह कर रहे हैं। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश देखा जिसमें कहा गया था कि दमकल विभाग बागेश्वर में तैनात फायरमैन बलवंत सिंह राणा की बच्ची के बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए 12 लाख रूपये की जरूरत है। इस संदेश को देखकर डीजीपी अशोक कुमार ने तुरंत बागेश्वर एसपी कार्यालय से इस संदेश की सत्यता जांचने के आदेश दिए।

एसपी बागेश्वर की ओर से डीजीपी को बताया गया कि संदेश शत प्रतिशत सत्य है। फायर मैन बलवंत राणा की बच्ची की जान बोनमैरो ट्रांसप्लांट से ही बच सकती है लेकिन इसके लिए उनके पास इतनी धनराशि नहीं है। इस पर डीजीपी अशोक कुमार ने फायर मैन बलवन्त सिंह राणा के परिवार से बात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने पीजीआई लखनऊ में डॉक्टरों से बात कर बच्ची का पूरा ध्यान रखने हेतु कहा गया। साथ ही तुरंत जीवन रक्षा निधि से फायर मैन बलवन्त सिंह राणा को 12 लाख रूपए अग्रिम के रूप में दिए गए। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि कोई भी पुलिसकर्मी पति-पत्नी अपने माता-पिता, किसी भी आयु के अविवाहित पुत्र व पुत्री के कल्याण के लिए इस निधि का उपयोग कर सकते हैं। बशर्ते लाभार्थी पुलिसकर्मी पर आश्रित होना चाहिए। डीजीपी की इस नेकदिली की पुलिस महकमे में जमकर प्रशंसा हो