उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री और डॉक्टर की तीखी नोंक झोंक, वीडियो वायरल

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री और डॉक्टर की तीखी नोंक झोंक, वीडियो वायरल
उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री और डॉक्टर की तीखी नोंक झोंक, वीडियो वायरल

रामनगर: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत मंगलवार को रामनगर के दौरे पर थे। इस दौरान सरकारी अस्पताल की लगातार मिल रही अव्यवस्थाओं की शिकायत को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे। अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी साथ रहे। इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री और हॉस्पिटल इंचार्ज के बीच नोक-झोंक हो गई। उन्होंने चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बता दें कि रामनगर के सरकारी अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए पूर्व में प्रदेश सरकार द्वारा इसे पीपीपी मोड पर दे दिया गया था। पीपीपी मोड पर जाने के बाद भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ न मिलने पर मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है। यहां काफी मंहगा इलाज होता है। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री भगत व अस्पताल इंचार्ज के बीच व्यवस्थाओं को लेकर तीखी नोक-झोंक हो गई। अस्पताल इंचार्ज ने मंत्री के सामने यह तक कह डाला कि आप जिस माहौल में बात कर रहे हैं, उस माहौल में मैं बात नहीं करूंगा। मैं कोई अपराधी नहीं हूं। इतना सुनते ही मंत्री भगत का पारा चढ़ गया। मौके पर मौजूद एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने मामला शांत किया। देखें वीडियो