कैंसर पीड़िता अनु के इलाज को सीएम पुष्कर धामी ने दी पांच लाख की मदद

कैंसर पीड़िता अनु के इलाज को सीएम पुष्कर धामी ने दी पांच लाख की मदद
कैंसर पीड़िता अनु के इलाज को सीएम पुष्कर धामी ने दी पांच लाख की मदद

देहरादून: मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश में ब्लड कैंसर से पीड़ित अनु धामी के ईलाज हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 05 लाख रुपए का चेक उनके पति  मदन धामी को सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि  अनु धामी के ईलाज के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को श्रीमती अनु धामी की बीमारी का पता चलते ही उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून  आर राजेश कुमार को उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने श्रीमती अनु धामी के ईलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत की।इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत एवं जिलाधिकारी देहरादून श्री आर. राजेश कुमार मौजूद थे।

वायरल वीडियो देख सीएम ने दिए थे बेहतर इलाज के आदेश

समाज सेविका परोपकारी युवती द्वारा किसी जरूरतमंद निर्धन नव प्रसूता महिला के धन के अभाव में न हो पाने वाली मार्मिक वीडियो देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल भी पसीज गया और उन्होंने तत्काल सम्वेदनशीलता दर्शाते हुये पहाड़ की गरीब महिला के बोन मैरो ट्रांसप्लांट व उपचार हेतु निर्देश जारी किये। इन निर्देशों के क्रम में जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार आज शाम 5:00 बजे एम्स ऋषिकेश पहुंचेंगे यहां पर कैंसर पीड़ित 25 वर्षीय महिला अन्नू धामी से मुलाकात करेंगे। पीड़ित महिला गोल मोटल बीमारी से पीड़ित भी है जिसका इलाज स्वामी राम हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट में किया जाना है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उक्त महिला जिसकी 6 माह की बच्ची भी है इस महिला को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जानी है। जिलाधिकारी आज इस महिला एवं उसके पति से मुलाकात कर उनको मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिए जाने पर भी वार्ता करेंगे। ज्ञातव्य है कि उक्त महिला का आयुष्मान कार्ड की लिमिट समाप्त होने से स्वास्थ्य सेवा में विलंब हो रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को उक्त महिला के उपचार हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। देखें वीडियो