सीएम रावत ने दी मोहन थपलियाल और कुलदीप चौहान को श्रद्धांजलि

सीएम रावत ने दी मोहन थपलियाल और कुलदीप चौहान को श्रद्धांजलि
सीएम रावत ने दी मोहन थपलियाल और कुलदीप चौहान को श्रद्धांजलि

चमोली। पीपपलकोटी के पास शनिवार रात को कार दुर्घटना में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के निवर्तमान अध्यक्ष मोहन थपलियाल और भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। रविवार पूरे दिन रेस्क्यू चलाने पर भी शव खाई से नहीं निकाले जा सके। सोमवार सुबह पहाड़ी के दूसरी ओर जाकर नदी को रस्सी से पार कर एनडीआरएफ की टीम ने खतरनाक चट्टान से दोनों के शव निकाले।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि देने पीपलकोटी पहुंचे। उन्होंने थपलियाल और कुलदीप चौहान के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। दोनों लोग शनिवार को कर्णप्रयाग में संगठन की बैठक में प्रतिभाग कर लौट रहे थे। इसी दौरान शाम करीब सात बजे कार गहरी खाई में जा गिरी। रात को किसी को यह पता नहीं चला कि किसका वाहन गिरा है। खतरनाक खाई होने और रात में अंधेरा होने पर पुलिस भी रेस्क्यू नहीं चला पाई। रविवार सुबह से रेस्क्यू चलाया गया। रविवार दोपहर बाद इस बात की जानकारी मिली कि इस वाहन में बीकेटीसी के निवर्तमान अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और कुलदीप चौहान बैठे थे।