सीएम त्रिवेन्द्र पहुंचे देहरादून, तीन बजे मीडिया को कर सकते हैं संबोधित

सीएम त्रिवेन्द्र पहुंचे देहरादून, तीन बजे मीडिया को कर सकते हैं संबोधित
File Pic

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज मंगलवार सुब 11 देहरादून पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री के साथ देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे। सीएम त्रिवेंद्र के दून पहुंचने पर समर्थकों में जोश भरा हुआ है। वहीं दूसरी ओर, गढ़ी कैंट स्थित सीएम आवास में भी समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ा हुआ है। हालांकि, अभी तक कोई भी विधायक नहीं पहुंचा है लेकिन दर्जाधारी मंत्रियो की मौजदूगी बनी हुई है। सीएम आवास के बाहार भारी संख्या में मौजूद समर्थक त्रिवेंद्र के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि आज तीन बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया के सामने आएंगे। वहीं सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के राजभवन जाने की भी चर्चाएं तेज हो रही हैं। हालांकि राजभवन ने मुख्यमंत्री के राजभवन आने का खंडन किया है लेकिन यह भी कहा है कि यदि 2 बजे तक कोई उच्च स्तरीय निर्णय हो जाये तो कहा नहीं जा सकता है। वहीं, सोमवार से भाजपा विधानमंडल की बैठक के कयास को भी खारिज कर दिया गया है। मंगलवार शाम को सीएम आवास में किसी भी तरह की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है। उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से चल रहे सियासी संग्राम के बीच भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने नई दिल्ली में सोमवार देर रात प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद से हटाय जाने की अटकलों पर विराम लगा  दिया था।