जाते-जाते भी बड़ी लूट का खुलासा कर गए DIG अरुण मोहन जोशी

जाते-जाते भी बड़ी लूट का खुलासा कर गए  DIG अरुण मोहन जोशी
जाते-जाते भी बड़ी लूट का खुलासा कर गए DIG अरुण मोहन जोशी

देहरादून। देहरादून के पुलिस कप्तान (SSP Dehradun) अरुण मोहन जोशी (Arun Mohan Joshi IPS) का गुरुवार को तबादला हो गया है। उन्हें अब विजिलेंस, पीएसी और एटीसी की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत देहरादून के नए पुलिस कप्तान होंगे। अपने 16 माह के कार्यकाल में अरुण मोहन जोशी ने कई बड़ी वारदातों का खुलासा किया तो पुलिस महकमे को चौकस रखने में भी कोई कमी नहीं रखी। यही नहीं आम जनता से बदतमीजी करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्त एक्शन लिए। जाते-जाते भी उनके नेतृत्व में दून पुलिस राजधानी में लूट मामले के बड़े आरोपी को मेरठ से दबोच लाई। मामले में पुलिस टीम ने राजपुर रोड निवासी ईश्वरम के घर हुई लूट का खुलासा किया है। आरोपी के खिलाफ उत्तरप्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में लूट, डकैती और हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। दून पुलिस ने एक साल पहले राजपुर रोड निवासी ईश्वरम के घर हुई करोड़ों की लूट मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। एक साल पहले हुई वारदात में वांछित अपराधी पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान सुरेश जाटव के रूप में हुई है। आरोपी को दून पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया। आरोपी दिल्ली और यूपी का वांछित अपराधी बताया जा रहा है। साथ ही आरोपी पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपी के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास और डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। ये भी पढ़े:बिग ब्रेकिंग: देहरादून समेत दो जिलों के पुलिस कप्तान बदले, इन्हें मिली देहरादून की जिम्मेदारी