दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द होगी दस बेड की नई डायलिसिस यूनिट शुरू 

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द होगी दस बेड की नई डायलिसिस यूनिट शुरू 
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द होगी दस बेड की नई डायलिसिस यूनिट शुरू 

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण से जंग के लिए की गई तैयारियों ने उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में जान फूंकने का काम किया है। राजधानी के प्रमुख सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य सुविधाओं में हर अंतराल पर इजाफा होता जा रहा है। यहां अब अगले पंद्रह दिनों में दस बेड की डायलिसिस यूनिट शुरू हो जाएगी, जिसके बाद मरीजों को डायलिसिस के लिए दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दस बेड की नई डायलिसिस यूनिट शुरू की जा रही है। इसके लिए एनएचएम के माध्यम से दस मशीनें मिल गई हैं। नई ओपीडी बिल्डिंग में निर्माण कार्य पूरा करा बेड लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। अस्पताल के कोविड अस्पताल बने होने से डायलिसिस इमरजेंसी वाले मरीजों के ही किये जा रहे हैं। वहीं, आइसीयू में एक मशीन कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लगाई गई है। आपको बता दें कि अस्पताल में वर्ष 2004 में डायलिसिस की तीन मशीनें लगी थी। इससे गरीब मरीजों को काफी राहत भी मिली। पर मशीनें काफी पुरानी होने और ठीक ढंग से रखरखाव न होने के कारण जब-तब खराब हो जाती थी। कोरोनेशन अस्पताल में पीपीपी मोड पर डायलिसिस यूनिट चल रही है, लेकिन वहां सीमित संख्या में ही डायलिसिस हो पाते हैं। प्राचार्य ने बताया कि आगामी पंद्रह दिनों में डायलिसिस यूनिट शुरू किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। तेजी से इसके लिए काम चल रहा है।