उत्तराखंड में भी किसानों ने किया रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन  

उत्तराखंड में भी किसानों ने किया रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन  
उत्तराखंड में भी किसानों ने किया रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन  

रुडक़ी। तीन कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन, उत्तराखंड किसान मोर्चा, अखिल भारतीय किसान यूनियन और किसान कामगार मोर्चा की ओर से रुडक़ी रेलवे स्टेशन पर धरना दिया गया। जब किसान रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस बात को लेकर किसानों व पुलिसकर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। किसी तरह से पुलिस अधिकारियों ने किसानों को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने इसके बाद किसान एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। इस मौके पर उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है।

तीनों कृषि कानून का पूरे देश में विरोध हो रहा है। इसके बावजूद सरकार कानून वापस नहीं ले रही है। सरकार को चाहिए कि तत्काल कानून वापस ले। भाकियू के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि किसान अब किसी भी सूरत में कदम वापस नहीं खींचेंगे। सरकार को यह कानून वापस लेना होगा। इस मौके पर किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह भाटी, रवि चौधरी, कार सिंह आदि मौजूद रहे। करीब घंटा भर रेलवे ट्रैक पर रहने के बाद किसानों ने नायब तहसीलदार को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया। इस दौरान एसपी देहात परमिंदर डोभाल एसपी जीआरपी मनोज आदि मौजूद रहे।