रैणी के सैलाब में बह गए इस बेजुबान के बच्चे, अब ताकती रहती है नदी को

रैणी के सैलाब में बह गए इस बेजुबान के बच्चे, अब ताकती रहती है नदी को
वैभव सकलानी जी की पोस्ट से साभार

रैणी गांव में 7 फरवरी को आई आपदा में इस बेजुबान के बच्चे भी बह गए। भले अपना दुख न कह पाती हो लेकिन इसके दुख की कल्पना ही की जा सकती है। आपदा के बाद से ये रोज सड़क पर आती है उदास बैठी रहती हैं और एकटक नदी की ओर देखी रहती है। लोगों ने कल तक जब इसे भोजन, बिस्कुट दिया गया वो भी नहीं खा रहीं थीं जब आज कारण जानना चाहा तो ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों ने इसकी दास्ता सुनाई।

(वैभव सकलानी जी की पोस्ट से साभार)