नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत, हेलीकॉप्टर हादसे में उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की भी मौत

नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत, हेलीकॉप्टर हादसे में उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की भी मौत
नहीं रहे सीडीएस बिपिन रावत

देहरादून:तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। रक्षा मंत्री संसद में कल इस घटना पर पूरी जानकारी देंगे। सीडीएस रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। हादसे में उनकी पत्नी समेत 13 अन्य लोगों की भी मौत हो गई है।
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान थे पाायलट
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान Mi-17V5 के पायलट थे, जो सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वह 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर हैं।

क्‍या हो सकती है हादसे की वजह?
अभी तक जो खबरें आई हैं उसके अनुसार हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है। जहां हादसा हुआ वह इलाका बहुत ही घना है। बताया जा रहा है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली लौट रहे थे। तभी एयरफोर्स का एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगली इलाके में क्रैश कर गया। बताया जा रहा है कि तीन लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है।
वेलिंगटन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर देना था, लेकिन कुन्नूर में घने जंगल में यह हादसा हो गया। रेस्क्यू अभियान चल रहा है। मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जाएगी, तभी पता चल पाएगा कि हादसा किन वजहों से हुआ।