अंगुली और भिंडी पर एक ही रीडिंग दे रहे हैं सरकारी ऑक्सीमीटर: हरीश रावत

अंगुली और भिंडी पर एक ही रीडिंग दे रहे हैं सरकारी ऑक्सीमीटर: हरीश रावत
हरीश रावत  (फाइल)

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सरकार द्वारा सरकार द्वारा बांटे जा रा रहे ऑक्सीमीटर पर बड़ा आरोप लगाया है।  उन्होंने लिखा है-" समाचार है कि #अल्मोड़ा में घटिया #ऑक्सीमीटर खरीदे गये हैं। कल मुझे #बागेश्वर से जो मेरे ही नाम राशि हैं, टेलीफोन आया था कि इधर जो ऑक्सीमीटर बांटे गये हैं, वह ऑक्सीमीटर अंगुली डालने पर जो रीडिंग दे रहे हैं और उंगली की जगह भिंडी डाल दो तो भी वही रीडिंग दे रहे हैं और उसमें #मेडइनचाइना लिखा हुआ है। कोरोना के नाम पर यदि सरकार द्वारा बांटे जा रहे सामान में यह गड़बड़ियां हैं तो इसकी गहरी छानबीन होनी चाहिये और ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिये।"ये भी पढ़ें:हिमालय की गोद में खिली ट्यूलिप की छटा, देखें तस्वीरों में.. इतना खूबसूरत स्वर्ग भी नहीं होगा

अल्मोड़ा में बांटे गए ऑक्सीमीटर दे रहे गलत रीडिंग

अल्मोड़ा जिले में विधायक निधि से बांटे गए ऑक्सीमीटर में गलत रीडिंग मिलने से लोग हलकान हो गए।  जानकारी प्रशासन को लगी तो वहां खलबली मच गई। प्रशासन ने तत्काल ऑक्सीमीटर के वितरण पर रोक लगा दी। साथ ही बांटे गए ऑक्सीमीटर भी वापस मंगा लिए। बताया जा रहा है कि ये ऑक्सीमीटर चीन निर्मित हैं। आज इनका परीक्षण कराया जाएगा। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित सप्लायर को ब्लैक लिस्ट करने के साथ उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। वहीं द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी का कहना है कि खरीदारी सीडीओ के माध्यम से हुई है, लिहाजा इसकी पूरी जिम्मेदारी सीडीओ की है।ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा: पुलिस ने काटा 16500 का चालान तो बाइक सवार ने गोल्ज्यू के दरबार में लगा दी अर्जी

बता दें कि अल्मोड़ा जिले के विधायकों ने कोरोना से निपटने के लिए उपकरण आदि की व्यवस्था हेतु विधायक निधि से धनराशि अवमुक्त की है। गांवों में ऑक्सीजन लेवल नापने के लिए सभी आशा कार्यकर्ताओं को चार-चार ऑक्सीमीटर दिए जाने हैं। इसके तहत 22.40 लाख रुपये की विधायक निधि से जिले के लिए 4000 ऑक्सीमीटर खरीदे गए हैं। देहरादून की फर्म ने ये ऑक्सीमीटर जिले को उपलब्ध कराए हैं। एक ऑक्सीमीटर की कीमत 560 रुपये है। स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों ने आशा कार्यकर्ताओं को ऑक्सीमीटर का वितरण शुरू कर दिया था, लेकिन ये ऑक्सीमीटर गलत रीडिंग दे रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय ने ऑक्सीमीटर वापस मंगा लिए हैं।ये भी पढ़ें:गोल्डन कार्ड धारकों से निजी अस्पताल वसूल रहे धनराशि, सरकार ने सख्ती की तो लौटानी पड़ी रकम

स्वस्थ लोगों का ऑक्सीजन स्तर भी 90 से नीचे दिखाया तो मची खलबली
द्वाराहाट और चौखुटिया तहसील क्षेत्रों में वितरण के लिए विधायक निधि से 750 ऑक्सीमीटर पहुंचे थे। बुधवार को इनका वितरण होना था। चौखुटिया ब्लॉक के लिए आए 360 ऑक्सीमीटरों से जब बीडीओ हर्ष सिंह अधिकारी और अन्य स्टाफ ने अपना ऑक्सीजन स्तर जांचा तो सभी की रीडिंग 88 और उससे कम निकलीं। 90 से नीचे की रीडिंग दिखाने पर वहां हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि मशीन की खराबी के चलते ही गलत रीडिंग दिख रही है। ऐसी ही शिकायतें द्वाराहाट क्षेत्र से भी मिलीं।ये भी पढ़ें:कर्नल कोठियाल ने 20 बेड का मिनी हॉस्पिटल किया जनता को समर्पित 

ये भी पढ़ें:देहरादून: सीएम तीरथ ने दी इन विकास कार्यों को मंजूरी

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में आज मिले 2146 नए कोविड पॉजिटिव, 81 ने गंवाई जान