बड़ी खबर: अब घर बैठे ही करें कोरोना की जांच, ICMR ने दी ‘कोविसेल्फ’ किट को मंजूरी

बड़ी खबर: अब घर बैठे ही करें कोरोना की जांच, ICMR ने दी ‘कोविसेल्फ’ किट को मंजूरी
बड़ी खबर: अब घर बैठे ही करें कोरोना की जांच, ICMR ने दी ‘कोविसेल्फ’ किट को मंजूरी

नई दिल्ली:देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमितों को कोरोना का टेस्ट कराने में खासी दिक्कतें आ रही हैं। लेकिन अब यह जांच आसान हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने घर में ही कोरोना की जांच करने वाली ‘कोविसेल्फ’ किट (coviself kit icmr) को मंजूरी दे दी है। coviself kit जांच किट के माध्यम अब कोई भी अपने घर पर ही कोरोना संक्रमण की जांच की जा सकती है।  कोविसेल्फ टेस्ट किट एक रैपिड एंटीजेन टेस्ट (RAT) किट है। इसको लेकर ICMR ने एडवाईजरी जारी की है। जिसमें किट को उपयोग में लाने के दिशानिर्देश दिए गए हैं।
कहां मिलेगी किट?
मायलैब के मुताबिक अगले एक सप्ताह के भीतर कोविसेल्फ टेस्ट किट देश भर की 7 लाख से ज्यादा मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होगी। यह किट कंपनी के आनलाइन फार्मेसी पार्टनर के जरिए भी उपलब्ध कराई जाएगी।
15 मिनट में नतीजा बता देगी किट
इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस coviself kit  से मात्र दो मिनट में कोरोना का टेस्ट किया जा सकेगा। इसका नतीजा आने में 15 मिनट का समय लगेगा। ICMR के अनुसार इस सेल्फ टेस्ट किट का रिजल्ट पॉजिटिव आने पर आरटी-पीसीआर जांच कराने की जरूरत नहीं है। 
कौन कर सकता है खुद टेस्ट?
ICMR की गाइडलाइन के के अनुसार घर पर कोरोना जांच किट coviself kit का इस्तेमाल उन्हीं लोगों को करना चाहिए, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं या फिर वे किसी लैब द्वारा कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हों। coviself kit का इस्तेमाल बार-बार और बिना सोचे समझे नहीं किया जाना चाहिए। ICMR ने कहा कि घर पर जांच के लिए किट में दी गई गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक और आवश्यक रूप से पढ़ें, उसके बाद ही जांच करें।