वायु सेना का मिग-21 क्रैश, फाइटर पायलट अभिनव चौधरी शहीद

वायु सेना का मिग-21 क्रैश, फाइटर पायलट अभिनव चौधरी शहीद
फोटो साभार jagran.com

मेरठ: पंजाब के मोगा में गुरुवार देर रात इंडियन एयर फोर्स का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसे में मेरठ के गंगानगर निवासी फायटर पायलट अभिनव चौधरी शहीद हो गए हैं । दिवंगत फायटर पायलट मूल रूप से बागपत जिले के पुसार गांव के रहने वाले थे।हादसे की दुखद खबर आते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। डेढ़ साल पहले ही 25 दिसंबर 2019 को हो अभिनव की शादी धूम धाम से मेरठ में ही हुई थी।
दहेज को ठुकरा कर पेश की थी मिसाल
 अभिनव चौधरी ववायु सेना में ही नहीं असल जीवन में भी फायटर रहे। किसान परिवार में जन्मे अभिनव ने सगाई में लग्न सगुन का एक रुपया स्वीकार कर दहेज के खिलाफ मिसाल पेश की थी। उनके विचार जानकर परिवार ने रस्म में दुल्हन के पक्ष से भेंट किए गए नकद धनराशि भी ससम्मान वापस लौटा दी।
मेरठ में रहता है परिवार 
बागपत के पुसार गांव के रहने वाले किसान सतेंद्र चौधरी मेरठ की गंगासागर कॉलोनी में सपरिवार रहते हैं। उनके बेटे लेफ्टिनेंट अभिनव चौधरी वायु सेना में मिग 21 के फायटर पायलट थे। इन दिनों वह पठानकोट एयरबेस में तैनात थे। अभिनव ने आरआइएमसी देहरादून से कक्षा 12 उत्तीर्ण की। इसके बाद उनका चयन एनडीए में हुआ। पुणे में तीन साल की ट्रेनिंग के बाद हैदराबाद के एएफए में वायु सेना की ट्रेनिंग पूरी की। अभिनव की मां सत्य चौधरी गृहिणी हैं, जबकि एक छोटी बहन मुद्रिका चौधरी हैं। 

विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा नहीं रहे, एम्स में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस

उपनल कार्मिकों को हड़ताल के दौरान का वेतन भी मिलेगा, सीएम तीरथ ने दिया आदेश

बिग ब्रेकिंग :उत्तराखंड में आज आठ हजार से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना को मात