महिलाओं को दी जा रही है LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग

महिलाओं को दी जा रही है LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग
महिलाओं को दी जा रही है LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने क्षेत्र में महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की योजना बनाई है।. जिसके तहत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और स्पेक्स संस्था के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे की पहल की जा रही है। योजना में महिलाओं को एलईडी बल्ब और बैंबू बल्ब की ट्रेनिंग दी जा रही है। स्पेक्स संस्था के संचालक बृजभूषण शर्मा ने बताया कि देश में एलईडी बल्ब तो बनाए जा रहे हैं लेकिन उनकी रिपेयरिंग का कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास और सहयोग से महिलाओं को एलईडी बल्ब की रिपेयरिंग का कार्य सिखाया जा रहा है। महिलाएं यह कार्य करके जहां आत्मनिर्भर बन रही हैं वहीं चाइनीज और विदेशी लडिय़ों को भी मात देने का काम कर रही हैं। बृजभूषण ने बताया कि महिलाओं को 7 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है जिसके बाद उन्हें किट प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपने क्षेत्र में जाकर रोजगार को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें। वहीं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े नवीन कुमार ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा यह पहल की जा रही है। इसमें डोईवाला ब्लॉक में सात दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है और इसके बाद डोईवाला ब्लॉक के दूसरे स्थान पर भी एक ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं एलईडी बल्ब और बैंबू बल्ब बनाकर जहां आत्मनिर्भर बन रही हैं, वही दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं।