ई-पास के विरोध में बंद रहा बदरीनाथ बाजार, व्यापारियों, पंडा पुरोहितों और हकहकूकधारियों ने किया प्रदर्शन

ई-पास के विरोध में बंद रहा बदरीनाथ बाजार, व्यापारियों, पंडा पुरोहितों और हकहकूकधारियों ने किया प्रदर्शन
ई-पास के विरोध में बंद रहा बदरीनाथ बाजार, व्यापारियों, पंडा पुरोहितों और हकहकूकधारियों ने किया प्रदर्शन

चमोली:सीमित तीर्थयात्रियों की संख्या और ई-पास के विरोध में शनिवार को बदरीनाथ बाजार (बदरीपुरी) बंद रहा। व्यापारियों, पंडा पुरोहितों और हकहकूकधारियों ने धाम में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। बदरीनाथ बाजार में शनिवार को सभी दुकानें बंद रहने से सन्नाटा पसरा रहा और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्री चाय-पानी के साथ खाने को लेकर परेशान रहे। वहीं कारोबारियों ने गुप्तकाशी व कुंड में प्रदर्शन कर धरना दिया। तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के कारण हाईवे पर जाम लगा रहा। बदरीश संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को बदरीपुरी बंद रखने का आह्वान किया गया था, जिसमें बदरीनाथ बाजार सहित आसपास के व्यापारी और पंडे पुरोहित शामिल हुए। इस दौरान बदरीनाथ में सभी ने एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि चारों धामों में सीमित संख्या में यात्रियों को आने की अनुमति से यात्रा रूट के व्यापारी परेशान हैं। साथ ही ई-पास के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।