हल्द्वानी में हो रही थी नाबालिग की शादी.. देहरादून से गई एक कॉल से पुलिस आई हरकत में और...

हल्द्वानी में हो रही थी नाबालिग की शादी.. देहरादून से गई एक कॉल से पुलिस आई हरकत में और...
Demo Pic

हल्द्वानी: काठगोदाम पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शादी कराने वाले छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं नाबालिग लड़की व उसके परिजनों को विवाह मंडप से उठाकर पुलिस थाने पहुंचाया गया। जहां वन स्टॉप के सदस्यों ने उनकी काउसिंलिंग की। नाबालिग लड़की को फिलहाल धरोहर संस्था के संरक्षण में दिया गया है। ये भी पढ़ें:सगे जीजा ने ही बर्बाद कर दी उसकी जिंदगी..मजबूर होकर उसने लगा लिया मौत को गले
मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम पुलिस को देहरादून 112 से सूचना दी गई कि उसके क्षेत्रांतर्गत आने वाले कालीचौड़ मंदिर में एक नाबालिग लड़की का विवाह किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मंदिर में विवाह की तैयारियों में लगे लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि लड़की उम्र 16 साल है। जबकि उसे ब्याहने आए युवक की उम्र 24 साल है।इस पर पुलिस सभी लोगों को पुलिस थाने ले आई। यहां वन स्टॉप सेंटर के प्रतिनिधियों को सूचना देकर बुला लिया गया। वन स्टॉप की सरोजनी जोशी और अधिवक्ता संगीता टाकुली कुछ ही देर में काठगोदाम पुलिस थाने पहुंच गई। उन्होंने कन्या पक्ष व लड़की का काउंसलिंग की। बाद में लड़की को एनजीओ धरोहर को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों के ख्लिाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है।

उत्तराखंड: भारी बरिश से हुई रोड ब्लॉक, रात भर रास्ते में फंसी रही बारात

ब्रेकिंग; हरिद्वार में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर्वों पर होने वाले स्नान रद्द

बड़ी खबर: आज उत्तराखंड में मिले इतने नए कोरोना संक्रमित, पढ़ें आज का हेल्थ बुलेटिन

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में 6 आईएएस और 2 पीसीएस अफसरों के तबादले और विभागों में फेरबदल

ड्राइवर ने पल भर की देर की होती तो टिहरी बांध की झील में समा जाती आठ जिन्दिगियां