पिथौरागढ़: विधायक चंद्रा पंत ने किया जनहित सेंटर का शुभारंभ

पिथौरागढ़: विधायक चंद्रा पंत ने किया जनहित सेंटर का शुभारंभ

पिथौरागढ़। नगर के पहले जनहित सेंटर का शुभारंभ विधायक चंद्रा पंत ने फीता काटकर किया। अन्नजन विकास योजना के तहत जनहित लोगों को बाजार से कम मूल्य पर सामान उपलब्ध कराया जाएगा। सोमवार को रई में अन्नजन विकास योजना के तहत पहले जनहित केंद्र का शुभारंभ विधायक चंद्रा पंत ने रिबन काटकर किया। कहा कि यह जन कल्याणकारी योजना गरीब जनता के लिए वरदान साबित होगी। प्रदेश सरकार की भी यही कोशिश है कि प्रत्येक नागरिक को अनाज मिले और वह भूखा न रहे।

योजना के राष्ट्रीय सचिव नीरज कुमार ने कहा कि जनहित ट्रस्ट के माध्यम से हर पंचायत,वार्ड और नगर क्षेत्र मे प्रत्येक दो हजार की आबादी के बीच एक जनहित सेंण्टर खोला जाना है,जहां लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध कराया जायेगा। जिला परियोजना अधिकारी महेश पाल ने कहा कि योजना के प्रथम चरण में सोलह जनहित सेंण्टरों को लाइसेंस उपलब्ध कराया गया है जिनका संचालन इसी माह शुरु कर दिया जायेगा। जल्द सभी आठ ब्लाकों में डेढ सौ सेंटर खोलने की कार्ययोजना है। इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष कोमल मेहता,सतीश काडपाल,विजय पंत,सुनीता आर्या,हेमलता,नीरज उपाध्याय,भगवान सिंह शामिल रहे।