पीएम आवास में मकान मिले तो नाम रख दिया मोदी कॉलोनी

पीएम आवास में मकान मिले तो नाम रख दिया मोदी कॉलोनी
फोटो साभार jagran.com

रुद्रपुर: ऊधमसिंहननगर जिले के आनंदखेड़ा जाफरपुर गांव में भूमि व भवन विहीन लोगों के पास अब अपना घर है। यहां के 44 परिवारों को यहां एक साथ पीएम आवास का तोहफा मिला है। वर्षों से अपने घर का सपना देख रहे इन परिवारों को सुविधा संपन्न कालोनी मिल गई है। सपनों का आशियाना मिलने पर लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में कालोनी का नाम ही मोदी कालोनी रख लिया है।  गदरपुर ब्लाक गदरपुर स्थित आनंदखेड़ा जाफरपुर में 40 से अधिक परिवार खानाबदोश सी जिंदगी जी रहे थे। इन्होंने सड़कों के किनारे कभी पार्क में टेंट लगा रखा था। न किसी के पास जमीन थी और न पक्का घर। आए दिन प्रशासन अतिक्रमण अभियान के दौरान इनकी झुग्गी झोपडिय़ों को हटाता था, मगर कुछ समय बाद यह फिर यहीं बस जाते। कार्रवाई से व्यथित लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।  
जिला प्रशासन ने प्लानिंग बनाई और 44 परिवारों को पट्टे की भूमि दी गई। फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी ने पक्के मकान बनवा लिए। 44 परिवारों वाला यह क्षेत्र अब कालोनी का रूप ले चुका है। एक सुंदर और व्यवस्थित कालोनी के लिहाज से सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों को दी। इसके तहत सड़क, नालियां, बिजली, लाइट, कूड़ा निस्तारण, डस्टबिन, पानी की सुविधा सहित तमाम काम किए गए। 
परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने बताया कि गदरपुर के जाफरपुर के 44 परिवारों को पट्टे की भूमि आवंटित कर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया है। हर परिवार के सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। यह एक माडल कालोनी के रूप में विकसित हो रही है।  
आठ करोड़ में बनी कालोनी

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले लाभ के अतिरिक्त अपनी जमा पूंजी से लोगों ने मकान तैयार कराए। हर मकान में करीब चार से पांच लाख रुपये खर्च आया। कालोनी करीब आठ करोड़ के खर्च से तैयार हुई। 
कालोनी में ये हैं सुविधाएं
सड़क, बड़ी एवं छोटी नालियां, प्रत्येक घर को विद्युत कनेक्शन, अमृत योजना के तहत प्रत्येक घर में नल, सार्वजनिक पीने योग्य पानी, हर घर के लिए राशन कार्ड, वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन, आयुष्मान कार्ड, स्ट्रीट लाइट, प्रत्येक घर में शौचालय एवं सार्वजनिक शौचालय, कूड़ा प्रबंधन एवं गीला एवं सूखा कूड़ा निस्तारण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।