दिल्ली-हरिद्वार की दूरी हुई कुछ कम, इस सड़क के बन जाने से..!

दिल्ली-हरिद्वार की दूरी हुई कुछ कम, इस सड़क के बन जाने से..!
picture courtesy jagran.com

देहरादून: हरिद्वार-दिल्ली की दूरी में कमी हो गई है। जी हां! ऐसा हुआ हरिद्वार-रुड़की-मंगलौर बाईपास के चालू हो जाने के कारण। दरअसल 12.5 किमी लंबे हरिद्वार-रुड़की-मंगलौर बाईपास रोड को शुरू कर दिया है। इससे दिल्ली के लिए करीब 15 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। हालांकि,  इस रास्ते के एक हिस्से में कुछ काम बाकी रहने के कारण के दो लेन के एक हिस्से को अभी चालू किया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही दूसरा हिस्सा भी चालू कर दिया जाएगा। इस मार्ग के निर्माण पर करीब 120 करोड़ का खर्च आया है। 
40 से 45 मिनट की कमी आएगी यात्रा में
इस रास्ते के इस्तेमाल से नारसन तक जाने में पहले लगने वाले समय में 40 से 45 मिनट की कमी आ गई है। 12.5 किलोमीटर के हरिद्वार-रुड़की-मंगलौर बाईपास पर यात्री आवागमन सुचारू बनाने को छह अंडरपास, एक फ्लाईओवर, एक रेलवे ओवर ब्रिज और सोलानी नदी पर पुल का निर्माण किया गया है।