गढ़वाल: जंगल में शिकार करने गए पांच युवाओं में से चार की रहस्यमय मौत, एक लापता

गढ़वाल: जंगल में शिकार करने गए पांच युवाओं में से चार की रहस्यमय मौत, एक लापता
गढ़वाल: जंगल में शिकार करने गए पांच युवाओं में से चार की रहस्यमय मौत, एक लापता

नई टिहरी: उत्तराखंड (Uttarakhand News) के टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) जिले से बड़ी दुखद खबर आ रही है। जंगल में शिकार करने गए कुण्डी गांव के पांच युवकों में से चार के शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई है। पांचवा युवक लापता है। टिहरी की राजस्व पुलिस और एसडीएम मय फोर्स घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। एक साथ चार युवकों की मौत से कुण्डी गांव में हड़कंप हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के भिलंगना विकासखण्ड में स्थित राजस्व ग्राम कुण्डी के पांच युवक  शनिवार दोपहर में जंगल में शिकार करने गए थे। शनिवार देर रात तक जंगल से वापस नहीं आने पर परिवार के लोग उनकी तलाश में जंगल की ओर निकले।

काफी तलाश के बाद आधी रात में एक स्थान पर चार युवकों के शव मिले। इनमें एक युवक की गोली लगने से मौत हुई है और तीन युवकों ने मौत जहराली पदार्थ खाने से बताई जा रही है। जबकि पांचवा युवक अभी भी लापता है। ग्रामीणों और राजस्व पुलिस द्वारा तीन शवों को आधी रात को बेलेश्वर अस्पताल में लाया। शवों की शिनाख्त सोबन सिंह 27 वर्ष, पंकज सिंह 23 वर्ष और अनुज पंवार 24 वर्ष के रूप में हुई है। गोली लगने से मौत वाले युवक की शिनाख्त संतोष पंवार के रुप में हुई, उसका शव गांव में ही रखा है। घटना कि सूचना पर राजस्व पुलिस और एसडीएम मय फोर्स गांव के लिए रवाना हो गए है। डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने बताया कि एसएसपी ने मौके पर सीओ व थाना प्रभारी को भेजा है। मामले की पूरी जानकारी की जा रही है।