चीन सीमा पर वायु सेना के फाइटर जेट ने भरी उड़ान

चीन सीमा पर वायु सेना के फाइटर जेट ने भरी उड़ान
Demo Pic

पिथौरागढ़: भारी बर्फबारी के बीच चीन सीमा पर भारतीय वायु सेना के जेट फाइटर विमान ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को उड़ान भरी। मिलम से लिपुलेख तक चीन सीमा पिथौरागढ़ जिले से लगी है। लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद जिले से लगी पूरी सीमा में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। इस सीमा पर पर्याप्त संख्या में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं।चीन की नीति और नियत से वाकिफ भारतीय सेना के जवान शीतकाल में भी उच्च हिमालयी क्षेत्र की पोस्टों में पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा की निगरानी कर रहे हैं। इस क्षेत्र में रात के समय तापमान माइनस पांच डिग्री से नीचे चला जा रहा है।
जवान रात-दिन गश्त कर रहे
लगातार हिमपात के कारण नलों में पानी जमने लगा है। इसके बावजूद जवान रात-दिन गश्त कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सीमा के हालात देखते हुए पूरे शीतकाल में जवान अग्रिम चौकियों में डटे रहेंगे।पैदल गश्त के साथ हवा से भी सीमा की निगरानी की जा रही है। भारतीय वायु सेना के जांबाज समय-समय पर विमान और जेट फाइटरों से सीमा की गश्त कर जायजा ले रहे हैं। सोमवार को भी वायु सेना के जेट फाइटर ने चीन सीमा के निकट दो बार उड़ान भरकर सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।