कोरोना टेस्ट के बाद ही कुंभ स्नान की बने व्यवस्था, सीएम त्रिवेन्द्र ने दिए निर्देश

कोरोना टेस्ट के बाद ही कुंभ स्नान की बने व्यवस्था, सीएम त्रिवेन्द्र ने दिए निर्देश
CM Trivendra Singh Rawat (File Pic)

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले के दौरान ऐसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए कि श्रद्धालु कोविड-19 टेस्ट के बाद ही गंगा स्नान के लिए आएं। उन्होंने मेले में आने वाले लोगों के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, थर्मल स्क्रीनिंग और एंटीजन टेस्टिंग की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।वह सचिवालय में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कुंभ मेले की स्वास्थ्य व सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे। कुंभ मेला के मेला अधिकारी, हरिद्वार के डीएम व एसएसपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से गंगा स्नान की व्यवस्था का दायित्व हम सबका है। इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। इस संबंध में परिस्थिति के अनुकूल यथासमय एडवाइजरी जारी करने की व्यवस्था की जाए।
मेले में आने वालों के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था, एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही एंटीजन टेस्टिंग की व्यवस्था किए जाने पर ध्यान दिया जाए। ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि लोग कोविड टेस्ट के बाद ही गंगा स्नान के लिए आए।