सात साल बाद दबोचा गया अपहरण और हत्याकाण्ड का आखिरी आरोपी

सात साल बाद  दबोचा गया अपहरण और हत्याकाण्ड का आखिरी आरोपी
सात साल बाद दबोचा गया अपहरण और हत्याकाण्ड का आखिरी आरोपी

रुड़की। बागपत से अपहरण किए गए व्यक्ति को लक्सर लाकर हत्या करने के तीसरे और आखिरी आरोपी को पुलिस ने सात साल बाद नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपना हुलिया बदलकर नोएडा में ठेली लगाकर अंडे बेच रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर आईजी गढ़वाल ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने लक्सर कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर बताया कि जुलाई 2013 में बजीतपुर जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) निवासी राकेश कुमार और रवीश कुमार ने अपने ही गांव के राजीव का अपहरण कर लिया था। अपहरण करने के बाद वह संजीव को लक्सर के कुआंखेड़ा निवासी सुखपाल के पास लाए थे। बाद में तीनों ने अपहृत व्यक्ति को कुआंखेड़ा और दाबकी की सीमा पर स्थित एक किसान के नलकूप पर ले जाकर हत्या कर दी थी।

दाबकी के जोगेंद्र की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया था। शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया था। बाद में आरोपी सुखपाल और रवीश को तभी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि तीसरा आरोपी राकेश कुमार फरार हो गया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी पर आईजी गढ़वाल ने 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। गत दिवस पुलिस को आरोपी राकेश के नोएडा में होने की सूचना मिली थी। सूचना पर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी, एसएसआई नितेश शर्मा के नेतृत्व में नोएडा गई टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वहां हुलिया बदलकर रह रहा था और अंडों की ठेली लगा रहा था। गुरूवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वार्ता के दौरान एएसपी राजन सिंह, एसआई मनोज नौटियाल, लोकपाल परमार भी मौजूद थे।