बड़ी खबर: उत्तराखंड से नरेश बंसल जाएंगे राज्यसभा

बड़ी खबर: उत्तराखंड से नरेश बंसल जाएंगे राज्यसभा
बड़ी खबर: उत्तराखंड से नरेश बंसल जाएंगे राज्यसभा

देहरादून: उत्तराखंड की राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल को उम्मीदवार बनाया है।विधानसभा संख्याबल के हिसाब से उनका चुना जाना तय है । फिलहाल बंसल उत्तराखंड सरकार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष (दर्जा कैबिनेट मंत्री) हैं । वहीं उत्तर प्रदेश में नौ नवंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की निगाह दस सीटों पर है। दस सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) की बहुप्रतीक्षित उम्मीदवारों को लिस्ट नामांकन की आखिरी तारीख के एक दिन पहले सोमवार को जारी हो गई है। भाजपा ने विधायकों की संख्याबल के हिसाब से दस में से आठ सीटों पर जीत की तैयारी शुरू कर दी है।
यूपी से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा केंद्रीय कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर, जौनपुर से पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, समाज कल्याण निर्माण निगम के अध्यक्ष बीएल वर्मा तथा हरिद्वार दुबे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सभी प्रत्याशी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।