पूर्व केन्द्रीय मंत्री के दफ्तर के आहाते में मिला दर्जनों एम्बुलेंस का जखीरा, मच गया बवाल

पूर्व केन्द्रीय मंत्री के दफ्तर के आहाते में मिला दर्जनों एम्बुलेंस का जखीरा, मच गया बवाल
पूर्व केन्द्रीय मंत्री के दफ्तर के आहाते में मिला दर्जनों एम्बुलेंस का जखीरा, मच गया बवाल

बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिले से लोकसभा सदस्‍य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudi) के गांव में करीब 50 एंबुलेंस को एक चहारदीवारी के अंदर खड़ा रखे जाने का मामला काफी गर्म हो गया है। जन अधिकार पार्टी के नेता पप्‍पू यादव ने शुक्रवार को सारण जिले के अमनौर जाकर एक परिसर में खड़ी दर्जनों एंबुलेंस की तस्‍वीरें और वीडियो आम लोगों को दिखाए। पप्‍पू यादव ने बताया कि वहां 100 से अधिक एंबुलेंस ऐसे ही बेकार खड़ी रखी गई हैं, जबकि देश भर में लोग एंबुलेंस की कमी से जान गंवा रहे हैं। इधर, जाप नेता के इस बयान के बाद सांसद ने कहा कि उनके क्षेत्र में सर्वाधिक एंबुलेंस का संचालन हो रहा है। कुछ एंबुलेंस के लिए ड्राइवर नहीं मिलने के कारण उन्‍हें फिलहाल सुरक्षित रखा गया है।
पूर्व सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को अपने काफिले के साथ अचानक अमनौर सामुदायिक केंद्र पहुंच गए। उन्‍होंने स्‍थानीय लोगों के विरोध के बीच एक परिसर में खड़ी 50 से अधिक एम्बुलेंसों की फोटो खींची। इस दौरान पप्पू ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमित एंबुलेंस के बिना जान गंवा रहे हैं और यहां इतनी बड़ी संख्या में वाहन ढंककर रखे गए हैं। पप्पू ने कहा कि मैं सांसद से पूछना चाहता हूं कि ऐसा क्यूं? पप्‍पू ने कहा कि यहां 100 से अधिक एंबुलेंस खड़ी रखी गई थीं, जिन्‍हें उनके आने की सूचना के बाद हटा लिया गया है।