सहसपुर: बूंद-बूंद पानी को तरसे ग्रामीण, करना पड़ा लॉकडाउन में भी प्रदर्शन

सहसपुर: बूंद-बूंद पानी को तरसे ग्रामीण, करना पड़ा लॉकडाउन में भी प्रदर्शन
सहसपुर: बूंद-बूंद पानी को तरसे ग्रामीण, करना पड़ा लॉकडाउन में भी प्रदर्शन

देहरादून:स्थानीय अधिकारियों से लेकर लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा चुके सहसपुर के लोगों ने किसान सभा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर अवर अभियंता का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। यहां के वार्ड दो बड़ी मस्जिद के समीप करीब 40 परिवार पिछले कई माह से पानी की बूंद को तरस रहे हैं लेकिन जल संस्थान के अफसरों को इनकी समस्या का कतई अंदाजा नहीं है। गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इस गर्मी में ग्रमीणों को एक किमी दूर हैंडपंप से प्यास बुझानी पड़ रही है। कोरोना कर्फ्यू के चलते जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं गांव के लोग गर्मी के मौसम में पानी ढोने को मजबूर हैं। 
बुधवार सुबह किसान सभा के मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान सुंदर थापा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय पर खाली बर्तनों के साथ अवर अभियंता का घेराव किया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने अवर अभियंता को जमकर खरीखोटी सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड दो बड़ी मस्जिद के समीप करीब 40 परिवार पिछले दो माह से पानी को तरस रहे हैं। लाइन से पेयजल सप्लाई न होने के कारण ग्रामीणों को कोरोना कर्फ्यू में भी घरों से बाहर निकलकर दूर दराज से पानी का प्रबंध करना पड़ रहा है। बताया कि भीषण गर्मी के बीच लोगों को अधिक पानी की जरूरत है। लेकिन, उन्हें पीने लायक पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए वार्ड दो में बनीं पेयजल समस्या को दूर करने की मांग की। साथ ही, जल्द सुनवाई न होने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में अब्दुल वाहब, इस्लाम, शाइना, सन्नो, वाजिदा, बारिसा, नन्नू, इरफान, मीनो, मंजूर, सायरा, नसीम, साजिदा, हलीमा, अरशद, अहमद, रुकसाना, अफसाना व मीर हसन आदि शामिल रहे।