उत्तराखंड आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग अनिवार्य

उत्तराखंड आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग अनिवार्य
उत्तराखंड आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग अनिवार्य

देहरादून:उत्तराखंड राज्य में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने कहा है कि अब प्रदेश में आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। स्क्रीनिंग के बाद ही इन लोगों को राज्य में प्रवेश की अनुमति होगी।
सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारियों के मुताबिक, उत्तराखंड में आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग का आदेश जारी किया गया है। राज्य की सीमा, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर बाहरी इलाकों से आने वाले हर यात्री की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इस दौरान अगर किसी में कोविड के लक्षण मिलतें हैं फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड में 680 नए कोरोना मरीज
बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 680 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल मामले बढ़कर 77,573 हो गए। इसके अलावा कोविड-19 से आठ और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,281 पर पहुंच गई।
देहरादून में मिले सबसे अधिक कोरोना मरीज
राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि देहरादून जिले में सर्वाधिक 307 नए मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार अब तक 70,288 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 5,176 मरीज उपचाराधीन हैं। इस संख्या को देखते हुए प्रदेश में अब कई बड़े एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब राज्य में सड़क, रेल या हवाई मार्ग से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराने की बात कही गई है।