टिहरी बांध झील पर SDRF की टीम को तैनात किया जाएगा: डीजीपी ने दिए आदेश

टिहरी बांध झील पर SDRF की टीम को तैनात किया जाएगा: डीजीपी ने दिए आदेश
Demo Pic

देहरादून: टिहरी बांध झील पर SDRF की टीम को तैनात किया जाएगा। यह टीम ढालवाला ऋषिकेश से वहां भेजी जाएगी। यह आदेश DGP अशोक कुमार ने दिए। डीजीपी एसडीआरएफ, जल पुलिस और बाढ़ राहत पीएसी दल के कार्यों और तैनाती को लेकर समीक्षा कर रहे थे।डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में जल पुलिस, SDRF डीप डाइविंग टीम व बाढ़ राहत पीएसी दल के प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मौजूद उपकरणों की जानकारी ली और टीमों की तैनाती को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के ढालवाला में SDRF की एक टीम तैनात है।इसमें से एक सब टीम को टिहरी बांध झील पर तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही बाढ़ राहत पीएसी दल की टीम को शिवपुरी टिहरी गढ़वाल, लक्ष्मण झूला पौड़ी गढ़वाल, संगम स्थल रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंहनगर के गुलभोज में तैनात किया जाएगा। देवप्रयाग संगम स्थल पर जल पुलिस की टीम तैनात की जाए।साथ ही एसडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी दल के रेस्क्यू उपकरणों का निरीक्षण कर उन्नत उपकरणों की खरीद करने को भी कहा। समीक्षा बैठक में आईजी अमित सिन्हा, वी मुरुगेशन, डीआईजी रिधिम अग्रवाल, नीलेश आनंद भरणे, सेनानायक एसडीआरएफ नवनीत भुल्लर आदि मौजूद रहे।