रुद्रप्रयाग में हुआ भयंकर भूस्खलन, लोगों में दहशत
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के झालीमठ (सारी गांव) के एक बड़े हिस्से में आज सुबह भारी भूस्खलन हुआ। झालीमठ में भारी भूस्खलन होने के सारी गांव को खतरा पैदा हो गया है। सुबह आठ बजे गांव के नीचे से पहाड़ी का एक हिस्सा खिसक कर कई सौ मीटर नीचे बह रही अलकनंदा नदी के तट पर जा गिरा। तहसीलदार ने बताया कि इस घटना में 2 गौशाला और 3 शौचालय क्षतिग्रस्त हुए हैं। खतरे को देखते हुए भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के लिए रहने के लिए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। उन्हें तिरपाल आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि झालीमठ के 11 परिवारों को शिफ्ट किया गया है। इनके आवास भूस्खलन की जद में आ चुके हैं।
गौचर के समीप अलकनंदा घाटी के दांए तट पर स्थित यह गांव सारी के तहत आता है। रुद्रप्रयाग की आपदा प्रबंधन टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह ने टेलिफोन पर बताया कि सोमवार सुबह हुई इस घटना से लोगों में डर फैल गया है।