सीएम ने सुनाया फटी जीन्स पर वाकया, शोसल मीडिया में वायरल हुआ बयान

सीएम ने सुनाया फटी जीन्स पर वाकया, शोसल मीडिया में वायरल हुआ बयान
सीएम ने सुनाया फटी जीन्स पर वाकया, शोसल मीडिया में वायरल हुआ बयान

देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने दो बयानों के चलते लगातर सुर्खियों में बने हुए हैं। पीएम मोदी की भगवान राम से तुलना करने के बाद अब उन्होंने फटी जींस (Ripped Jeans) बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं अपने बच्चों को क्या संस्कार देंगी। रावत देहरादून में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अपना एक अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार को प्लेन से कहीं जा रहे थे, तो उन्होंने एक महिला को फटी हुई जींस में देखा, उसके साथ दो बच्चे भी थे। महिला एनजीओ चलाती थी, जबकि उनके पति जेएनयू में प्रोफेसर थे। रावत ने कहा कि ऐसी महिलाओं अपने बच्चों को क्या संस्कार देंगी।

नई पीढ़ी में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। बच्चों को नशा सहित तमाम विकृतियों से बचाने के लिए उन्हें संस्कारवान बनाना होगा। संस्कारित बच्चे जीवन के किसी भी क्षेत्र में असफल नहीं होते। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति को लेकर जमीनी स्तर पर जागरुकता अभियान चलाए जाने चाहिए।  
बच्चे स्कूल से अधिक समय अपने घर पर बिताते हैं। लिहाजा बच्चों को संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी अभिभावकों की है। उन्हें बच्चों की गतिविधियों पर बराबर नजर बनाने की जरूरत है, ताकि उन्हें गलत दिशा में जाने से रोका जा सके। देखें वीडियो