रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ बिजली विभाग का जेई

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ बिजली विभाग का जेई
रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ बिजली विभाग का जेई

लखनऊ: राजधानी लखनऊ से सीतापुर गई एंटी करप्शन टीम की टास्क फोर्स यूनिट ने सीतापुर में विद्युत विभाग के जेई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता से आरोपी जेई ट्यूबवेल लगाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। दोपहर बाद हरगांव में हुई गिरफ्तारी के बाद कोतवाली लाकर केस दर्ज करने की कार्रवाई की गई। लखनऊ की एण्टी करप्शन टीम की टास्क यूनिट प्रभारी लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि हरगांव के विक्कीपुरवा निवासी कैलाश कुमार की ओर से विभाग में शिकायत की गई थी। आरोप था कि विद्युत विभाग के जेई अधिराज प्रताप वर्मा ट्यूबवेल लगाने के लिए कैलाश से आठ हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं। इस सूचना के बाद विभागीय जांच शुरू हुई। घटना से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा किए गए।
सटीक इनपुट के बाद हरगांव इलाके से जेई अधिराज प्रताप वर्मा को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। धरपकड़ के बाद जेई को कोतवाली नगर लाया गया। यहां पूछताछ का क्रम काफी देर तक चला। फिर यूनिट प्रभारी लक्ष्मी नारायण सिंह की ओर से दी तहरीर के बाद केस दर्ज हुआ। एण्टीकरप्शन टीम की कार्रवाई के दौरान निरीक्षक गिरीश उपाध्याय, नूरुल हक, प्रवीण कुमार, रेनू सिंह, अनुराधा सिंह, डीपी मिश्रा, संतोष कुमार द्विवेदी, रेणु सिंह, अनुराधा सिंह शामिल रहीं।  
वादी बोला- किया जा रहा था उत्पीड़न
हरगांव के विक्कीपुरवा निवासी कैलाश कुमार पुत्र अवधेश कुमार कहते हैं कि कामर्शियल ट्यूबवेल को लेकर काफी समय से उसे दौड़ाया जा रहा था। विद्युत आपूर्ति की समस्या के चलते फसल भी प्रभावित हो रही थी। ऐसे में उसे रिश्वत देकर ही काम पूरा होने की बात कही थी।