उत्तराखंड के प्राइमरी स्कूलों में होंगे 5 शिक्षक, स्कूल वैन भी मिलेगी

उत्तराखंड के प्राइमरी स्कूलों में होंगे 5 शिक्षक, स्कूल वैन भी मिलेगी
CM Trivendra Singh Rawat (File Pic)

देहरादून।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में प्राइमरी स्कूलों की हालत सुधारने का बीड़ा उठाया है। शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने और छात्रों का भविष्य सुनहरा करने को लेकर जहां सीएम हर विकासखंड में अटल उत्कृष्ट स्कूल बनाने जा रही है वहीं सीएम ने एक और बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है हर प्राइमरी स्कूल में अब 5 शिक्षकों की तैनाती होगी। ताकि किसी भी क्लास में बच्चे बिना शिक्षक के ना रहे। अब तक उत्तराखंड में छात्र संख्या के हिसाब से शिक्षकों की तैनाती प्राइमरी स्कूलों में होती है। लेकिन पहाड़ के कई स्कूल ऐसे हैं जहां एक शिक्षक के भरोसे पांच क्लास होती हैं। लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को द्वाराहाट में एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान कर दिया है, कि प्राइमरी स्कूलों को मर्ज कर एक स्कूल में 5 – 5 शिक्षकों की तैनाती होगी। इसके लिए प्राइमरी स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। जिससे छात्रों को जहां शिक्षक मिल पाएंगे। वहीं व्यवस्थाएं भी बेहतर मिलेंगी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि स्कूल मर्ज करने के बाद स्कूलों से घर आने जाने के लिए छात्रों के लिए बस और छोटे वाहनों की व्यवस्था होगी । ताकि कोई भी बच्चा पैदल स्कूल ना आ जा सके जितना समय बच्चे स्कूल आने जाने में लगाते हैं। उसका सदुपयोग बच्चे अपनी पढ़ाई में लगाएं । मुख्यमंत्री का कहना है कि कई बार बच्चे पैदल आकर या तो क्लास में सो जाते हैं या घर जाने के बाद थके होने के बाद सो जाते हैं। लेकिन अब बच्चों को वाहन स्कूल लाने और ले जाने के लिए लगाए जाएंगे । ताकि बच्चे थक ना पाए और जो एनर्जी बच्चे स्कूल आने जाने में पैदल लगाते हैं वह बच्चे अपनी पढ़ाई में लगाएंगे। मुख्यमंत्री का कहना है कि वह हर बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं ।