उत्तराखंड:बीजेपी ने 27 विभागों के संयोजक व सह संयोजकों की नियुक्ति की

उत्तराखंड:बीजेपी ने  27 विभागों के संयोजक व सह संयोजकों की नियुक्ति की
उत्तराखंड:बीजेपी ने 27 विभागों के संयोजक व सह संयोजकों की नियुक्ति की

देहरादून:शुक्रवार को प्रदेश भाजपा ने पार्टी के 27 विभागों के संयोजक व सह संयोजकों की नियुक्ति भी कर दी। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इनके नामों की घोषणा की। प्रदेश भाजपा में विभिन्न कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए 28 विभाग बनाए गए हैं। अब इनमें से 27 के प्रदेश संयोजक व सह संयोजकों की नियुक्ति की गई है।प्रदेश अध्यक्ष भगत की ओर से जारी सूची के अनुसार जिला कार्यालय निर्माण विभाग के लिए कुलदीप कुमार, कार्यालय आधुनिकीकरण व रखरखाव के लिए हरीश नारंग, ग्रंथालय व ई-ग्रंथालय अध्ययन कक्ष के लिए विवेक जैन, स्वच्छ भारत अभियान के लिए ओमवीर राघव, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए हनी पाठक, नमामि गंगे के लिए कपिल गुप्ता, राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के लिए वीरेंद्र बिष्ट, राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान के लिए बलवंत सिंह भौंर्याल, राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान के लिए ज्योति गैराला को संयोजक का दायित्व सौंपा गया है।
अन्य संयोजकों में शौर्य डोभाल (सुशासन तथा केंद्र राज्य शासकीय कार्यक्रम), ओपी कुलश्रेष्ठ (पॉलिसी रिसर्च), मनवीर चौहान (मीडिया), राजीव तलवार (मीडिया संपर्क), मदन कौशिक (राजनीतिक प्रतिपुष्टि), विनय रोहिला (राष्ट्रीय कार्यक्रम व बैठक), नरेश जायसवाल (डॉक्यूमेंटेशन), अनिल गोयल (आपदा राहत एवं सहयोग), कुलदीप कुमार (अध्यक्षीय कार्यालय प्रवास व कार्यक्रम), अजेंद्र अजय (प्रचार साहित्य निर्माण), राजेंद्र भंडारी (ट्रस्ट समन्वय), कुलदीप कुमार (चुनाव प्रबंधन), पुनीत मित्तल (चुनाव आयोग समन्वय), अरुण गौड़ (पार्टी पत्रिकाएं तथा प्रकाशन), शेखर वर्मा (सोशल मीडिया), बलजीत सोनी (विदेश संपर्क), नरेश बंसल (आजीवन सहयोग निधि) व हिमांशु संगतानी (आइटी) शामिल हैं। सभी विभागों के लिए सह संयोजक भी नियुक्त किए गए हैं। कानूनी एवं विधिक कार्य विभाग के संयोजक व सह संयोजकों की नियुक्ति बाद में की जाएगी।