उत्तराखंड बजट सत्र: सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

उत्तराखंड बजट सत्र: सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखंड बजट सत्र: सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

गैरसैंण।उत्तराखंड में 57 हजार 400 करोड़ रुपये के वित्त विधेयक के साथ ही बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष के हल्के हंगामे के बीच वित्त विधेयक ध्वनिमत के साथ पारित हुआ। बजट सत्र की सभी गतिविधियां पूण होने पर शनिवार शाम 3.26 बजे विस अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सत्र को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। शनिवार सुबह 11 बजे सत्र की शुरूआत में नियम-58 के तहत पांच सूचनाएं सदन में पेश हुई। विपक्ष की भ्रष्टाचार पर चर्चा की मांग को संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने खारिज करने का अनुरोध किया। कहा कि इस सूचना के कई प्रकरण न्यायिक विचाराधीन हैं। इस मुद्दे पर काफी तीखी बहस हुए। बाकी चार सूचनाओं पर चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया। तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद भोजनावकाश के बाद वित्त विधेयक समेत सभी विधेयक भी पारित कर दिए गए। बजट सत्र में 10 महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए हैं।
सदन में इस बार
-10 विधेयक हुए पारित इस बार के बजट सत्र में
-31 घंटे 29 मिनट तक चली सदन की कार्यवाही
-630 सवालों में 141 के जवाब भी दिए सरकार ने
-24 वीं बार सदन में सत्ता-विपक्ष के सभी प्रश्न के जवाब आए