उत्तराखंड: देहरादून के अलावा इन दो जिलों में भी रहेगा 6 मई तक कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड: देहरादून के अलावा इन दो जिलों में भी रहेगा 6 मई तक कोरोना कर्फ्यू
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार ने तीन जिलों में कोरोना कर्फ्यू तीन दिन और बढ़ा दिया है। अब देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में जहां कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था वहां अब 6 मई तक कर्फ्यू रहेगा। रविवार शाम को तीनों जिलों के जिलाधिकारियों ने कोरोना कर्फ्यू तीन दिन बढ़ाए जाने के आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, दुकानों के खुलने का समय दो बजे से घटाकर 12 बजे तक कर दिया गया है। अब आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें केवल दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी। वहीं, निर्माण सामग्री सीमेंट, सरिया, रेत, बजरी, ईंट की दुकानें भी दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। शव यात्रा और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे। शादियों और संबंधित समारोहों में अधिकतम 25 लोगों को अनुमति होगी।