T-20 के लिए उत्तराखंड की टीम का हुआ ऐलान

T-20 के लिए उत्तराखंड की टीम का हुआ ऐलान
T-20 के लिए उत्तराखंड की टीम का हुआ ऐलान

हल्द्वानी: कोरोना काल के बीच घरेलू क्रिकेट का आगाज 10 जनवरी से होने वाला है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। सीएयू की ओर से 20 खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इसके अलावा कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दो स्टेंड बाय खिलाड़ी टीम के बाद बडोदरा रवाना होगें। वहीं चार खिलाड़ियों को बतौर स्टेंड बाय टीम में शामिल किया गया है।
टीम की कमान आईपीएल का हिस्सा रहे इकबाल अब्दुल्ला को दी गई है। बता दें कि इस बार सीएयू ने कोच के रूप में वसीम जाफर को टीम के साथ जोड़ा है।
उत्तराखंड टीम इस प्रकार है
इकबाल अब्दुल्ला, जय बिश्ता, करनवीर कौशल, कुनाल चंदेला,दीक्षांशु नेगी, अवनीश सुधा, पीयूष जोशी, सौरभ रावत ( विकेटकीपर), विजय शर्मा (विकेट कीपर), मयंक मिश्रा, हिमांशु बिष्ट, आशीष चौधरी, मोहम्मद नाजिम,गिरीश रतूड़ी, गौरव सिंह, समद फल्लाह,आर्या सेठी,धनराज शर्मा,आकाश मडवाल, निखिल कोहली को जगह मिली है। इसके अलावा रविंद्र रावत और अग्रिम तिवारी स्टेंड बाय खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रवाना होंगे।
इन खिलाड़ी को स्टेंड बाय में रखा गया गया
वैभव भट्ट, मनीष भट्ट, निखिल पुंडीर और विकास रावत