उत्तराखंड से दूसरे राज्यों को रोडवेज बसें चलाने की तैयारी

उत्तराखंड से दूसरे राज्यों को रोडवेज बसें चलाने की तैयारी
उत्तराखंड से दूसरे राज्यों को रोडवेज बस चलाने की तैयारी

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने अनलॉक-4 के दूसरे चरण के तहत अंतर्राज्यीय परिवहन शुरू करने की तैयारी कर ली है। दैनिक जागरण की खबर के अनुसार इसके  तहत रोडवेज बसें उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान भी चल सकेंगी और वहां की बसें भी यहां आ सकेंगी। हालांकि, अंतर्राज्यीय परिवहन अभी सीमित संख्या के साथ शुरू किया जा सकता है। इसके लिए बसों की संख्या तय की जा रही है। माना जा रहा कि इसी हफ्ते इसके आदेश जारी हो सकते हैं। 
मौजूदा समय में उत्तराखंड रोडवेज की बसें या स्टेज कैरिज वाली निजी बसें केवल अपने प्रदेश के भीतर ही संचालित हो रहीं। मसलन, देहरादून से रुड़की जाने वाली बस वाया हरिद्वार होकर जा रही, क्योंकि मोहंड के रास्ते में कुछ भाग उत्तर प्रदेश का पड़ता है, इसलिए यहां से बसें नहीं जा रहीं। इसी तरह देहरादून-हरिद्वार से हल्द्वानी-नैनीताल भी बसों का संचालन बंद है। यहां भी बीच का मार्ग उत्तर प्रदेश का पड़ता है। बसों का संचालन न होने से रोडवेज का घाटा बढ़ता जा रहा। परिवहन सचिव शैलेश बगोली के अनुसार अंतरराज्यीय परिवहन खोलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शर्तें तैयार की जा रही हैं। एक-दो दिन में सरकार इस मामले में निर्णय ले सकती है।