उत्तराखंड: खेल और कंप्यूटर फीस वसूलने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड: खेल और कंप्यूटर फीस  वसूलने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडेय ने स्कूलों की फीस के संबंध में बड़ा आदेश दिया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार खेल और कंप्यूटर फीस लेने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि शासन ने ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे स्कूलों को ट्यूशन फीस के अलावा कोई और फीस न लेने के आदेश दिए हैं। फिर भी लेकिन कुछ निजी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट महानिदेशालय को भेजने के आदेश शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि फीस में देरी की वजह से किसी बच्चे का नाम स्कूल से नहीं काटा जाएगा। वहीं सरकारी और अर्द्धसरकारी कर्मचारियों को तय समय पर फीस जमा करनी होगी। 

विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा नहीं रहे, एम्स में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस

उपनल कार्मिकों को हड़ताल के दौरान का वेतन भी मिलेगा, सीएम तीरथ ने दिया आदेश

बिग ब्रेकिंग :उत्तराखंड में आज आठ हजार से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना को मात