उत्तराखंड: शुरू होने वाली है बिजली कर्मियों की बेमियादी हड़ताल, बिजली आपूर्ति पर पड़ सकता है प्रभाव

उत्तराखंड: शुरू होने वाली है बिजली कर्मियों की बेमियादी हड़ताल, बिजली आपूर्ति पर पड़ सकता है प्रभाव
सांकेतिक तस्वीर

देहरादून:उत्तराखंड में ऊर्जा कर्मियों ने हड़ताल को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 26 जुलाई को दिन में सत्याग्रह और शाम को रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। जबकि, मध्यरात्रि से ऊर्जा के तीनों निगमों (यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल) में बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। वहीं, हड़ताल से पहले लोगों से अपील की है कि सभी अपने-अपने स्तर उचित व्यवस्था कर लें( मोबाइल फोन चार्जिंग, टॉर्च चार्जिंग आदि), जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर किसी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़ें। ये भी पढ़ें:दीपक रावत का जिलाधिकारी बनना तय!
शनिवार को विद्युत अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के विभिन्न घटक संघों की आपात सभा यमुना कालोनी स्थित हाइड्रोलिक इंप्लाइज यूनियन के कार्यालय में हुई। सभा में वक्ताओं ने शासन व प्रबंधन के नकारात्मक रवैये पर रोष जताया। मोर्चा के संयोजक इंसारुल हक ने कहा कि लगातार कई वर्षों से संघर्ष करने के बाद भी कर्मचारियों की नौ वर्ष, 14 वर्ष और 19 वर्ष की सेवा में एसीपी की व्यवस्था पर कोई आदेश जारी नहीं हुए। ये भी पढ़ें:देहरादून: थानो रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना, दो की मौत चार घायल
संविदा कर्मियों के नियमितीकरण व समान कार्य समान वेतन के विषय में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अतिरिक्त ऊर्जा निगमों में इंसेंटिव एलाउंसेज का रिविजन आदि मांगें अभी तक लंबित हैं। उन्होंने शासन से तत्काल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। कोई सुनवाई न होने पर कार्मिकों ने 27 जुलाई की प्रथम पाली से तीनों ऊर्जा निगम में संपूर्ण हड़ताल का निर्णय लिया है। सभा में जगदीश चंद्र पंत, डीसी ध्यानी, प्रदीप कंसल, विनोद कवि, काíतकेय दुबे, दीपक बेनीवाल, अमित रंजन, भानु प्रकाश जोशी, गोविंद प्रसाद नौटियाल, प्रमोद नरेंद्र नेगी, नीरज तिवारी आदि उपस्थित रहे।
ऐसे चलेगा आंदोलन
26 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर बाद तीन बजे तक जल विद्युत निगम मुख्यालय पर सत्याग्रह
दोपहर बाद तीन बजे से शाम पांच बजे तक जल विद्युत निगम मुख्यालय से ऊर्जा भवन तक रैली
27 जुलाई की प्रथम पाली यानी 26 जुलाई की मध्यरात्रि से तीनों ऊर्जा निगमों में अनिश्चितकालीन हड़ताल

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिजनों का बड़ा प्रदर्शन, पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिया समर्थन

ये भी पढ़ें:पुलिस को चकमा दे ये 14 कांवड़िए पहुंचे हर की पैड़ी, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया क्वारंटीन