हरिद्वार: जूना अखाड़े से जुड़े पांच संत कोरोना संक्रमित

हरिद्वार: जूना अखाड़े से जुड़े पांच संत कोरोना संक्रमित

हरिद्वार: कुंभ मेले में आये संतों की कोरोना टेस्टिंग नहीं के बराबर हो रही है। इस दौरान संतों का कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को एक बार फिर जूना अखाड़े से जुड़े 6 बड़े संत कोरोना संक्रमित आये हैं।  वहीं जिले में अबतक के सबसे ज्यादा 462 लोग संक्रमित दर्ज किए गए हैं जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। जिले की सीमाओं पर कुल 40401 लोगों की टेस्टिंग की गई। रविवार को अखाडों में किये गए कोरोना टेस्ट में जूना अखाडे के जल गिरी सहित कुल 6 संतों के संक्रमित आने से हड़कंप की स्थिति बन गयी है। निरंजनी अखाड़े में जहां पहले ही 5 संत संक्रमित आ चुके हैं वहीं जूना अखाड़े के भी तीन संत संक्रमित हो चुके हैं जिन्हें आइसोलेट किया जा चुका है।
सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड आंकड़ा रविवार के आंकड़े को पीछे छोड़ता आगे निकल गया। जांच में बॉर्डर, अस्पताल और जिले में 462 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिला स्वास्थय विभाग ने जनपद के विभिन जांच केंद्रों पर 26694 लोगों का कोविड सेम्पल जांच के लिए भेजे हैं। सीसीसी में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 268, जबकि डीसीएचसी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 105 तथा डीसीएच अस्पताल में 44 लोग भर्ती किये गए हैं।  होम आइसोलेट किये गए मरीजों की संख्या 471 दर्ज की गई है। सोमवार को जिले में एक्टिव केस बढ़कर 888 हो गए हैं। जनपद में अबतक 17037 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

उत्तराखंड:कोरोना संक्रमित पाए गए सचिवालय के पांच अफसर

नव संवत्सर 2078: जानिए कैसा रहेगा नव संवत्सर, कौन हैं राजा और मंत्री?

भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में जाएंगे महाराज..? सुनिए क्या...